जैसे-जैसे आपका बेबी बड़ा होता है, वह और भी फुर्तीला हो जाता है, और मुमकिन है कि आप हमेशा वॉशक्लॉथ लेकर उसे साफ करने में लगी रहें। आप उसकी स्किन को जितनी बार साफ करते हैं, यह ध्यान रखें कि उसकी स्किन को हेल्दी रखने के लिए आपको उसे उतनी ही बार मॉइस्चराइज़ करना होगा।
हाल ही की स्टडीस से हमारी स्किन और बेबी की स्किन के बीच के फर्क के बारे में पता चलता है। बेबी की स्किन हमारी स्किन से ज़्यादा "एक्टिव" होती है—इसका लगातार विकास होता है। इस पर इर्रिटेंट्स, तापमान में बदलाव और नमी में बदलाव का ज़्यादा असर होता है। इसलिए, आपको मौसम में बदलावों और तेज़ क्लीन्ज़र्स से अपने बेबी की स्किन की रक्षा करनी चाहिए।
बेबी के बड़े होने तक उसकी स्किन में लगातार बदलाव होते रहते हैं। यह आपकी स्किन से बहुत अलग है—इसे साफ, मॉइस्चराइज़्ड और हेल्दी रखने के लिए ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है। याद रखें, हेल्दी स्किन सिर्फ सुंदर दिखने के लिए नहीं होती है। आपके बेबी की स्किन बाहरी दुनिया से उसकी सुरक्षा के लिए पहला सुरक्षा कवच है। हेल्दी बनाए रखने के लिए, उसकी स्किन को अच्छी तरह हाइड्रेटेड रखना ज़रूरी है। हेल्दी और अच्छी तरह हाइड्रेटेड स्किन बैक्टीरिया और दूसरे इन्फेक्शन से रक्षा करती है। इसलिए अपने बेबी की हेल्दी स्किन को जीवन भर के लिए सुरक्षित करने के लिए अभी शुरुआत करें।
बेबी की मुलायम स्किन को हेल्दी कैसे रखें, इसके लिए यहाँ कुछ तरीके बताए गए हैं। ये बेबी स्किन ट्रीटमेंट की तरह ही काम करते हैं:
माइल्ड क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें
बेबी के चेहरे और हाथों को बार-बार धोना पड़ता है, इसलिए ऐसे क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें, जो उसकी स्किन को कोमलता से साफ करे। जब भी आप बाहर जा रहे हों, तो जॉनसन्स® बेबी टॉप-टू-टो® वॉश की एक बोतल डायपर बैग में रखें।
अपने बेबी की स्किन को हाइड्रेटेड रखें
बेबी को नहलाने के बाद मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल करें। एक क्लीनिकल स्टडी में, एक सर्वे में 10 प्रतिशत माँओं ने माना कि, उनके बेबी की स्किन रूखी थी, जबकि वास्तव में इनमें से 60 प्रतिशत से ज़्यादा बेबीस की स्किन में रूखेपन के लक्षण थे।
आपके बेबी की स्किन हमारी स्किन से ज़्यादा नमी सोखती है और उतनी ही तेज़ी से नमी खो भी देती है! इसलिए रूखेपन से बचाने के लिए बेबी की स्किन को बार-बार मॉइस्चराइज़ करते रहें। यह क्लीनिकली प्रूवन है कि जॉनसन्स® बेबी लोशन जेंटल और माइल्ड है और यह बेबी की स्किन को मॉइस्चराइज़ करके उसे कोमल और मुलायम रखता है, इसलिए यह बेबी की रूखी स्किन के लिए सबसे बेहतर इलाज है।
बेबी स्किन ट्रीटमेंट के बारे में और जानना चाहते हैं? आपके बेबी की स्किन को मुलायम, कोमल और हेल्दी रखने का राज़ जानें:
बेबी मसाज
बेबी मसाज आपके बेबी की स्किन को जाँचने का एक अच्छा तरीका है। इससे आप बेबी की पूरी स्किन को अच्छी तरह देख पाते हैं, और किसी भी तरह के रूखेपन या चैफिंग का पता लगा सकते हैं।बस यही एक फ़ायदा नहीं है। जैसे-जैसे आपका बेबी बड़ा होता है और विकास के साथ बदलाव आते हैं, तो बेबी मसाज इन्हें आसान बनाने में मदद करती है। यह आपके बढ़ते बेबी के लिए भावनात्मक और शारीरिक रूप से फायदेमंद है, क्योंकि यह:
परेशान या चिड़चिड़ा होने पर उसे सुकून देता है —मसाज से ब्लडस्ट्रीम में स्ट्रेस हार्मोन, कार्टिसोल का सर्कुलेशन कम हो जाता है
उसे अच्छा महसूस होता है —मालिश से एंडोर्फिन हॉर्मोन रिलीज़ होता है, जो बेबी के मूड को अच्छा करता है
गैस और कब्ज़ से राहत देता है — उसके पेट को थपथपाने से गैस बाहर निकलने में मदद मिलती है
कुछ परेशानियों जैसे, दाँत निकलना आदि को कम करता है
उसके हाथ और पैर की मसल्स को आराम देता है
और आपके साथ उसका नज़दीकी और भरोसेमंद रिश्ता बनता है
Learn more about baby massage at;
https://www.johnsonsbaby.in/baby-massage/techniques
तरोताज़ा करना
बेबी को हर बार नहलाने और डायपर बदलने के बाद उसे तरोताज़ा करना आपकी और बेबी की बॉन्डिंग के लिए अच्छा है। आप जॉनसन्स® बेबी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बेबी की स्किन से ज़्यादा नमी को सोख लेता है और इसे मुलायम और कोमल रखता है। यह फ्रिक्शन को दूर करके स्किन को ठंडा और आरामदायक रखता है।
वाइप्स
जब आप कहीं बाहर हों या हाथ धोने के लिए कोई साधन न हो या नहलाने के बीच के समय में आप बेबी को फ्रेश रखना चाहते हों, तो भी आप आसानी से अपने बेबी को साफ और फ्रेश रख सकते हैं। जॉनसन्स® बेबी स्किनकेयर वाइप्स बेबी की स्किन को मुलायम, कोमल और हेल्दी रखने के साथ-साथ साफ रखने में भी मदद करते हैं।
मॉइस्चराइज़िंग के कई मायने हो सकते हैं
आपके बेबी की स्किन को मॉइस्चराइज़ करने से स्किन की सुरक्षा के साथ-साथ और भी फायदे होते हैं। मॉइस्चराइज़ करने जैसे रोज़ाना के काम का असर दोगुना हो जाता है, जब अच्छी खुशबू के साथ आपका स्पर्श बेबी को मिलता है।
स्टडी से पता चलता है कि रोज़ाना के स्पर्श से शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास होता है और आपके बेबी के साथ आपका पहला रिश्ता छूने से बनता है। उसकी याददाश्त को सक्रीय बनाने के साथ —उसकी मनमोहक और जानी पहचानी खुशबू, आपके बेबी के मूड को अच्छा करती है, उसे शांत और फुर्तीला बनाती है। आपका जेंटल टच और बेबी की स्किन पर लगाने वाले लोशन की खुशबू, साथ मिलकर आप दोनों के बीच के रिश्ते को मज़बूत करते हैं और आपके लाड़ले के खुशहाल, हेल्दी विकास में मदद करते हैं।
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।
जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं
Keep your Baby's skin healthy with 100% gentle care
Guided by our mission to create the gentlest products backed by science, and our desire to address parents’ growing needs – we’ve improved inside and out.
Everyday Baby Care 101
Motherhood is a new, exciting journey. And while you live this beautiful experience, here are some simple dos and don'ts of baby care by BabyCenter®.
JOHNSON'S® Safety Promise
You made a promise to protect your baby from all harm. See how JOHNSON'S® helps you keep that commitment and provides products that uphold the best standards.
आपके बेबी की स्किन के बारे में
आपके बेबी की स्किन इर्रिटेन्ट, जर्म्स और बैक्टीरिया से उसकी सुरक्षा करती है। आपके बेबी की सुरक्षा के लिए, उसकी स्किन का हेल्दी होना ज़रूरी है।
न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी परेशानियाँ
अगर आपको आपके न्यू-बॉर्न बेबी की स्किन कुछ अलग नज़र आए, तो चिंता न करें। न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी ये आम परेशानियाँ आमतौर पर कोई नुकसान नहीं पहुँचाती हैं और अपने आप ठीक हो जाती हैं।
अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल
आपके बेबी की अम्बिलिकल कॉर्ड उसके जन्म के लगभग एक हफ्ते के बाद सूख कर गिर जाती है। तब तक इसे साफ और सूखा रखें।
एक्ज़िमा और रूखी स्किन
कई बेबीस को एक्ज़िमा और रूखी स्किन की समस्या होती है। जानें कि इनका पता कैसे लगाएँ और इनका इलाज कैसे करें ताकि आपके बेबी की स्किन हेल्दी बनी रहे।