बेबी स्किन केयर टिप्स
वो कोमल उंगलियाँ जो आपको एक प्यारा सा एहसास देती हैं, बाहरी दुनिया से बेबी की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कवच का काम करती हैं—लेकिन इसे सुरक्षा और जेंटल केयर की भी ज़रूरत होती है क्योंकि ये बहुत नाज़ुक और सेंसिटिव होती है। जब आप अपने बेबी की स्किन की देखभाल करते हैं, तो इसमें वह आपके साथ शामिल होता है, इससे बेबी के साथ आपका रिश्ता और मज़बूत होता है और बेबी का हेल्दी विकास होता है।
बेबी की स्किन हमारी स्किन से बहुत अलग है
आपके बेबी की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है, जो इसे हमारी स्किन से काफी अलग बनाती है। ये दिखने में बिल्कुल ठीक हो सकती है, लेकिन यह बहुत नाज़ुक और सेंसिटिव होती है, इसलिए बेबी के जन्म के बाद एक साल तक इसे खास सुरक्षा और देखभाल की ज़रूरत होती है। हमारी स्किन की तुलना में, बेबी की स्किन:
20-30% ज़्यादा पतली होती है
जल्दी रूखी हो जाती है
एलर्जी और जलन की संभावना ज़्यादा होती है
ज़्यादा नमी सोखती है, लेकिन तेज़ी से खो देती है
यहाँ आपके बेबी की स्किन को दिन भर हेल्दी और मुलायम रखने के लिए कुछ बेबी टिप्स दिए गए हैं:
आपके बेबी की स्किन उसे हेल्दी बनाए रखने में और इर्रिटेन्ट, जर्म्स और बैक्टीरिया से सुरक्षा करने में एक बड़ी भूमिका निभाती है। स्किन आपके बेबी के शरीर का तापमान सही बनाए रखती है और टच के ज़रिए बेबी को नई चीज़ें सीखने में भी मदद करती है।
बेबी की स्किन ज़्यादा सेंसिटिव है, इसलिए इसे आस पास के बदलावों और तेज़ क्लीन्ज़र्स से ज़्यादा सुरक्षा की ज़रूरत होती है। इसलिए आपके लाड़ले की देखभाल करने के लिए, जॉनसन्स® बेबी टॉप-टू-टो® वॉश जैसे कोमल और जेंटल क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करें और वॉश के बाद बेबी को जॉनसन्स® बेबी लोशन से मॉइस्चराइज़ करें।
देखें कि एक न्यू-बॉर्न बेबी को नहलाने का सही तरीका क्या है।
बेबी स्किन एक्सपर्टाइज़ के सौ साल
जब आपकी एकमात्र प्राथमिकता दुनिया भर के लाखों बेबीस की स्किन की देखभाल करना है, तो इसकी गहरी समझ ज़रूरी है कि कौन सी चीज़ बेबी को सुरक्षित रखती है और उसकी स्किन को इतना खास बनाती है।
120 से भी ज़्यादा सालों से जॉनसन्स® बेबीस की स्किन पर वैज्ञानिक खोज कर रहा है और पूरी दुनिया की माँओं को स्किन केयर टिप्स और सुझाव देता आया है। हमने इस विषय पर 90% प्रकाशनों को आगे बढ़ाने में मदद की है और पिछले पाँच सालों में किसी और ग्लोबल स्किन केयर कंपनी की तुलना में बेबीस की स्किन के बारे में सबसे ज़्यादा रिसर्च प्रकाशित किए हैं। जॉनसन्स® ने सबसे पहले स्टडी से पता लगाया कि, न्यू-बॉर्न बेबी की स्किन जन्म के बाद किस तरह विकसित होती है, अलग-अलग स्किन के लिए अलग-अलग प्रॉडक्ट्स को जाँचा और हमने ही पहली बार ऐसी खोज की थी जिससे हमारे प्रॉडक्ट्स इतने जेंटल हैं कि बेबीस की आँखों के पास भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं (जिसे अब नो मोर टियर्स® के नाम से जाना जाता है)
जब आप अपने बेबी की स्किन को साफ करते हैं या मॉइस्चराइज़र लगाते हैं, तो आप सिर्फ अपने लाड़ले के सबसे बड़े अंग - एपिडर्मिस या बाहरी स्किन को हेल्दी रखने में ही मदद नहीं कर रहे होते हैं, यह इससे कहीं बढ़कर है। हर दिन का यह रूटीन और खास हो जाता है, जब उसे खुशबू के साथ आपका स्पर्श मिलता है। जब मनमोहक खुशबू और आपका प्यार भरा स्पर्श साथ में मिलता है, तो आपके लाड़ले को ये पल लंबे समय तक याद रहते हैं।
आपके बेबी के लिए एक सुरक्षित माहौल बनाना भी ज़रूरी है ताकि किसी नुकसान या चोट की चिंता किए बिना वह आराम से खेल सके। अपने बेबी के लिए माहौल को कैसे सुरक्षित बनाएँ, जानने के लिए यह वीडियो देखें:
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।
जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं
Your Newborn's Skin
Your baby's skin is sensitive and needs special care. There are some things you can be prepared for. Read more to find out what they are and what you can do.
Know Your Baby Science
Do you know how many colours your baby can see? Or when she can start smelling things around her? Read on to know all the science about your little one!
JOHNSON'S® Safety Promise
You made a promise to protect your baby from all harm. See how JOHNSON'S® helps you keep that commitment and provides products that uphold the best standards.
Your Baby's Skin Health
Did you know that your baby's skin is thinner and loses moisture faster than adult skin? Read on how to keep it hydrated, healthy, soft, and smooth!
आपके बेबी की स्किन के बारे में
आपके बेबी की स्किन इर्रिटेन्ट, जर्म्स और बैक्टीरिया से उसकी सुरक्षा करती है। आपके बेबी की सुरक्षा के लिए, उसकी स्किन का हेल्दी होना ज़रूरी है।
न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी परेशानियाँ
अगर आपको आपके न्यू-बॉर्न बेबी की स्किन कुछ अलग नज़र आए, तो चिंता न करें। न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी ये आम परेशानियाँ आमतौर पर कोई नुकसान नहीं पहुँचाती हैं और अपने आप ठीक हो जाती हैं।
अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल
आपके बेबी की अम्बिलिकल कॉर्ड उसके जन्म के लगभग एक हफ्ते के बाद सूख कर गिर जाती है। तब तक इसे साफ और सूखा रखें।
एक्ज़िमा और रूखी स्किन
कई बेबीस को एक्ज़िमा और रूखी स्किन की समस्या होती है। जानें कि इनका पता कैसे लगाएँ और इनका इलाज कैसे करें ताकि आपके बेबी की स्किन हेल्दी बनी रहे।