आपके बेबी की देखभाल
आपके बेबी की स्किन हमारी स्किन से अलग है — इसे 100% जेंटल केयर की ज़रूरत होती है।
जानें कि इसकी सबसे अच्छी देखभाल कैसे करें।
आपके बेबी की स्किन के बारे में
आपके बेबी की स्किन इर्रिटेन्ट, जर्म्स और बैक्टीरिया से उसकी सुरक्षा करती है। आपके बेबी की सुरक्षा के लिए, उसकी स्किन का हेल्दी होना ज़रूरी है।
न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी परेशानियाँ
अगर आपको आपके न्यू-बॉर्न बेबी की स्किन कुछ अलग नज़र आए, तो चिंता न करें। न्यू-बॉर्न की स्किन से जुड़ी ये आम परेशानियाँ आमतौर पर कोई नुकसान नहीं पहुँचाती हैं और अपने आप ठीक हो जाती हैं।
अम्बिलिकल कॉर्ड की देखभाल
आपके बेबी की अम्बिलिकल कॉर्ड उसके जन्म के लगभग एक हफ्ते के बाद सूख कर गिर जाती है। तब तक इसे साफ और सूखा रखें।
बेबी की स्किन को हेल्दी रखना
बाहरी दुनिया से रक्षा करने के लिए आपके बेबी की स्किन, उसका सबसे पहला सुरक्षा कवच है। बेबी की स्किन हमारी स्किन से 3 गुना ज़्यादा नाज़ुक होती है और तेज़ी से नमी खो देती है। जानें कि बेबी की स्किन को पूरा दिन मुलायम कैसे रखें !
एक्ज़िमा और रूखी स्किन
कई बेबीस को एक्ज़िमा और रूखी स्किन की समस्या होती है। जानें कि इनका पता कैसे लगाएँ और इनका इलाज कैसे करें ताकि आपके बेबी की स्किन हेल्दी बनी रहे।
बेबी की आँखें, कान, नाक और नाख़ून
अपने बेबी को खुश, हेल्दी और पूरी तरह स्वच्छ रखें। जानें कि उसकी आँखों, कान, नाक और नाखूनों को 100% जेंटल केयर कैसे दें।
बेबी की स्किन की धूप से सुरक्षा
आपके बेबी को नई चीज़ें सिखाने और बढ़ने के लिए घर से बाहर ले जाना ज़रूरी है—लेकिन उसकी स्किन सूरज की UV किरणों के लिए ज़्यादा सेंसिटिव होती है।
टॉडलर के दाँतों की देखभाल
जैसे-जैसे बेबी बढ़ता है, उसके दाँत भी बड़े होते हैं! अपने टॉडलर को दाँतों की देखभाल के बारे में बताएँ और उसके लिए एक हेल्दी रूटीन बनाएँ।