अपने बेबी को फीड करना
फीडिंग का समय अपने बेबी के साथ बॉन्ड बनाने का सबसे अच्छा समय होता है। अपने विकल्पों के बारे में नीचे और पढ़ें और अपने बेबी को बेहतर तरीके से कैसे फीड करें, इस बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।
अपने बेबी को फीड करना
बेबी के शुरुआती महीनों में उसके हेल्दी ग्रोथ के लिए बेबी को ब्रेस्टफीड कराना सबसे ज़रूरी होता है। अपने बेबी को ब्रेस्टफीड करने के कई लाभ हैं। सबसे ज़रूरी है आपके न्यू-बॉर्न का पोषण जो आने वाले सालों में उसके पूरे विकास का आधार बनेगा। इसलिए इस प्रोसेस को ठीक तरह से करने के लिए यह जानना ज़रूरी है कि बेबी को कैसे फीड करें, जिससे अपने और आपने खुशियों के पिटारे के बीच का प्यारा सा रिश्ता मज़बूत हो।
बेबी को फीड करना इससे कहीं ज़्यादा है
अध्ययनों से पता चला है कि रूटीन में होने वाले टच से शारीरिक, कॉग्निटिव, भावनात्मक और सामाजिक विकास अच्छे से होता है। बेबी के साथ आपका पहला भावनात्मक रिश्ता, उसे टच करने से बनता है और यही आगे चलकर भावनात्मक और बौद्धिक विकास का आधार बनता है।
इसलिए जब आप उसे अपनी बाँहों में लेते हैं, तो ब्रेस्टफीडिंग से मिलने वाले ज़रूरी पोषक तत्वों के फायदे, आपके आरामदायक और प्यारभरे टच (और आपकी महक) के साथ मिलकर दोगुने हो जाते हैं, और उसके खुशहाल, स्वस्थ विकास में मदद करते हैं।
ब्रेस्टफीडिंग
बहुत से डॉक्टर मानते हैं कि बेबीस के लिए ब्रेस्ट मिल्क से अच्छा कुछ भी नहीं होता है। पोषण की बात करें, तो यह आपके बेबी के लिए टेलर-मेड होता है। इसमें सभी विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं, जिनकी बेबी को ज़रूरत होती है। यह फार्मूला से ज़्यादा आसानी से पचता है, और इससे एलर्जी की संभावना कम होती है। ब्रेस्टफीडिंग से माँ के इम्यून सिस्टम से ब्रेस्ट मिल्क के द्वारा एंटीबॉडीज़ न्यू-बॉर्न में पहुँचती है, जिससे बेबी की संक्रमण के प्रति प्रतिरोधकता बढ़ती है। माँ का दूध, हफ्तों और महीनों में आपके बेबी की बदलती हुई ज़रूरतों के हिसाब से अपने आप बदलते रहता है।
न्यू-बॉर्न बेबी को कैसे फीड करें: जानें
अब तक आप समझ गए होंगे, कि आपके बेबी के लिए पर्याप्त ब्रेस्ट मिल्क का मिलते रहना कितना ज़रूरी है, यह उसके शुरुआती और ज़रूरी महीनों में पोषण का सबसे ज़रूरी स्रोत होता है। हालाकि कुछ परेशानियाँ इस ज़रूरी प्रोसेस को माओं के लिए कठिन बना देती हैं, जिससे आपको अपने बेबी को बेबी फार्मूला देना पड़ता है, ताकि उसे पोषण की कमी न हो।
पोषण के दूसरे तरीके
कभी कभी माएँ मेडिकल परेशानियों या दूसरी खास परिस्थितियों के कारण ब्रेस्टफीड नहीं करा पाती हैं। इस तरह की स्थिति में, बेबी को फीड करने के बारे में अपने पीडियाट्रिशियन से सलाह लें। आप जैसे भी अपने बेबी को फीड कराती हों, फीड कराते समय बेबी को पकड़ कर रखें। नर्सिंग और फीडिंग के समय जो प्यार-दुलार होता है, उससे आप और आपके बेबी के बीच एक मज़बूत और प्यार भरा रिश्ता बनता है, और ऐसा करना तब भी ज़रूरी है जब आप फीड कराने के लिए किसी और तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हों। अपने पार्टनर को भी इसमें शामिल करें- फीडिंग का समय एक अच्छा मौका है, आपके बेबी और पार्टनर को करीब महसूस कराने का।
बेबी का ठोस भोजन से परिचय
एक नई माँ के रूप में, आप बहुत सी चीजों को लेकर चिंता करती हैं और उलझन में रहती हैं! आपके मन में ब्रेस्टफीडिंग को लेकर कुछ उलझनें भी हो सकती हैं, जिसमें सबसे आम सवाल है कि आपको न्यू-बॉर्न बेबी को कितनी बार फीड कराना चाहिए?
आमतौर पर, यह सलाह दी जाती है कि पहले छः महीनों में जब भी बेबी को ज़रूरत हो, उसे सिर्फ ब्रेस्टफीड ही कराएँ।
छः महीनों के बाद, सिर्फ ब्रेस्टमिल्क से बेबी को पर्याप्त पोषक तत्व, खास तौर पर आयरन नहीं मिल पाता है। इसलिए, आपको धीरे-धीरे दूसरा भोजन देना शुरू करना होगा।
अपने बेबी को ठोस भोजन देने के लिए छः महीने तक रुकने से, उसके स्वास्थ्य की रक्षा होती है। इससे भोजन से होने वाली एलर्जी और इंफेक्शन की संभावनाएँ कम हो जाती हैं।
जब आपका बेबी छः महीने का हो जाता है, तो किसी भी जर्म का सामना करने के लिए उसका इम्यून सिस्टम मज़बूत और बेहतर हो जाता है। इसके साथ ही, उसके बढ़ते हुए शरीर को अब ज़्यादा पोषण की ज़रूरत होती है, जो आपका ब्रेस्टमिल्क पूरा नहीं कर सकता है। अपने पीडियाट्रिशियन से अपने लाड़ले के लिए सबसे अच्छे भोजन के बारे में जानें, और धीरे-धीरे उसे बेबी की रोज़ाना की डाइट में देना शुरू करें।
जॉनसन्स® में हम समझते हैं, कि जब आपका बेबी हर महीने बढ़ रहा है, तो ब्रेस्टफीड कराना कितना ज़रूरी होता है। यह आपके, बेबी के साथ आपके बॉन्ड को मज़बूत करने के लिए भी ज़रूरी होता है। इस नेचुरल प्रोसेस को अपने आरामदायक और प्यार भरे टच से और ज़्यादा खास बनाएँ!
दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है
हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।
जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं
A Guide To Breastfeeding
Breastfeeding is one of the many natural acts of motherhood and also a beautiful moment. Read on to learn how you should breastfeed so you and your baby get the best out of the experience.
The Healthy Breastfeeding Diet
For a breastfeeding mother, it is important to eat well to ensure you and your baby get all the nutrients needed.
Read on to find out the best diet for a breastfeeding mum.
आपका बदलता हुआ शरीर
जानें कि प्रेग्नेंट होने पर आपके शरीर में किस प्रकार के बदलाव होंगें और इन खास नौ महीनों में अच्छा महसूस करने के लिए आप क्या कर सकती हैं।
आपके बेबी के आने से पहले
आपने अपने बेबी की देखभाल के बारे में जो कुछ भी जाना है, उसे याद रख पाना मुश्किल होता है, इसलिए आपके बेबी को सुखद और हेल्दी शुरुआत देने के लिए आपको क्या तैयारी करनी है, इस बारे में हम कुछ रिमाइंडर दे रहे हैं।
जन्म के बाद आप
अपने बेबी को सबसे अच्छी देखभाल देने के लिए, आपको अपनी देखभाल करना भी ज़रूरी है। जानिए कि खुद को खुश और हेल्दी बनाने के लिए क्या करना चाहिए।
अपने बेबी को फीड कराना
फीड करने का समय शांत बैठने, आराम करने और अपने बेबी के साथ एक बॉन्ड बनाने का सबसे अच्छा समय होता है। माएँ अपने बेबीस को कई तरह से फीड कराती हैं। अपने बेबी को फीड कैसे करें, इस बारे में और जानिए।