हमारे जेंटल केयर स्टैंडर्ड्स
कोई हानिकारक केमिकल्स नहीं। बस 100% जेंटल केयर ।
'नेचुरल' का क्या मतलब होता है?
“"नेचुरल" एक दावा है, जो फ़ूड सेक्टर से आया है और यह कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स की दुनिया में अपनी खास जगह बना रहा है। लेकिन एफ डी ए ने "नेचुरल" शब्द की परिभाषा नहीं दी है और कॉस्मेटिक लेबलिंग में रेगुलेटरी परिभाषा नहीं दी गई है, जिससे इस दावे के इस्तेमाल से धोखाधड़ी या झूठा दावा करने का डर रहता है।
नेचुरल सामग्रियों के ऊपर बहस बहुत पेचीदा है। जहाँ "नेचुरल" आपके लिए अच्छा हो सकता है, वहीं यह ज़रूरी नहीं कि "नेचुरल" अपने आप में उतना ही अच्छा और सुरक्षित हो।
यह खास तौर पर तब सही है, जब बात बेबीस की हो।
यह ज़रूरी नहीं कि नेचुरल या ऑर्गेनिक प्रॉडक्ट्स सुरक्षित ही हों, ऐसा क्यों है, यह जानने के लिए यह वीडियो देखें
"नेचुरल" की कोई रेगुलेटरी परिभाषा नहीं है, इसलिए हमने दुनिया में सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स को पार करने की कोशिश की है।
चूँकि, "नेचुरल" की कोई रेगुलेटरी परिभाषा नहीं है, हम कॉस्मेटिक्स में नेचुरल देखभाल के लिए एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय स्टैंडर्ड को मानते हैं-द इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन फॉर स्टैंडर्डाइज़ेशन (आईएसओ) .
आईएसओ / डीआईएस 16128 के अनुसार, "नेचुरल मूल" का मतलब उन सामग्रियों से है जिनका 50% से ज़्यादा हिस्सा नेचुरल स्रोतों से होता हैं, जैसे कि पौधे या खनिज।
उस परिभाषा के आधार पर, हमारे वॉश, लोशन, शैम्पू और कंडीशनर की 96% से ज़्यादा सामग्रियाँ मूल रूप से नेचुरल है। (जो पानी को मिलकर, कुल औसत आयतन है)
हम जानते हैं कि नेचुरल सामग्रियाँ उनके मूल रूप में हमेशा सुरक्षित नहीं रहती हैं। इसलिए, उन्हें अपने प्रॉडक्ट्स में मिलाने से पहले, हम उन्हें कई चरणों से गुज़ारते हैं, जिससे वे:
हमारे पास बाकी के 4% क्यों हैं, इसके कुछ कारण।
इनके कुछ खास फायदों की वजह से हम अपने प्रॉडक्ट्स में इन्हें इस्तेमाल करते हैं:
फफूंद और बैक्टीरिया को बढ़ने और आपके बेबी को नुकसान पहुँचाने से रोकने के लिए प्रिज़र्वेटिव्स बहुत ज़रूरी होते हैं।
साइट्रिक एसिड और सोडियम हाइड्रॉक्साइड हमारे प्रॉडक्ट्स के पीएच लेवल को आपके बेबी की स्किन के पीएच के साथ बैलेंस करते हैं - जो स्किन के एंजाइम के काम करने, स्किन की रिपेयर प्रोसेस और संक्रमण से सुरक्षा के लिए ज़रूरी है।
स्किन कंडीशनिंग एजेंट स्किन को आराम पहुँचाने में मदद करते हैं जबकि बालों की कंडीशनिंग और एंटीस्टैटिक एजेंट नमी कम होने से बचाने में मदद करते हैं और बालों को स्वस्थ दिखने और महसूस करने में मदद करते हैं।
विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट प्रॉडक्ट्स को ऑक्सीकरण और फ्री रेडिकल्स बनाने से रोककर आपके बेबी की स्किन को सुरक्षित रखने में मदद करते हैं।
सुगंध, संवेदना से जुड़े विकास में मदद करती है और बाथ टाइम को मज़ेदार बनाती है।
जहाँ, हमारी कुछ सामग्रियों के नेचुरल विकल्प हो सकते हैं, वहीं उनके साथ समझौता भी करना पड़ता है।
उदाहरण के लिए, पौधों से ली गई कुछ सामग्रियाँ जैसे एसेंशियल ऑयल में कई बार काफी मात्रा में एलर्जेंस होते हैं। कोई सामग्री मूल रूप से नेचुरल हो या न हो, हम सिर्फ उन सामग्रियों का इस्तेमाल करते हैं जो हमारी सख्त सेफ्टी अश्योरेंस प्रोसेस पर खरी उतरती हैं और जिन्हें दूसरे डॉक्टरों, नर्सों, वैज्ञानिकों ने वेरिफाई किया हो और दुनिया भर के 550,000 से ज़्यादा लोगों ने टेस्ट किया हो।