बेबी साइंस
हमें बेबीस के बारे में और उनकी स्किन की अनोखी जरूरतों को जानते रहना पसंद है।
That’s why we have published more research in this area than any other global skin care company over the last five years. Our research is being used to set the standards in baby care around the world. As a global healthcare company focused on skin health, we have strived to fill critical research gaps by helping to advance 90% of publications and peer -reviewed scientific literature on the understanding of baby skin.
दृष्टि
जब आप पहली बार अपने न्यूबॉर्न की आँखों में देखते हैं, तो उस एहसास को बताने के लिए कोई शब्द नहीं हैं।
दृष्टि आपके बेबी के सभी सेन्स में से सबसे आखिरी में विकसित होती है, और जन्म के बाद भी बेबीस की आँखें विकासित होती रहती हैं!
जन्म के बाद, बेबीस सिर्फ काला और सफेद और भूरे रंग के शेड देख सकते हैं। लगभग चार महीने के होने के बाद वे रंग देख पाते हैं।
न्यूबॉर्न सिर्फ 8 से 12 इंच की छोटी सी दूरी पर फ़ोकस कर सकते हैं, जो सुलाते समय या फ़ीड कराते समय आपके और आपके बेबी के चेहरे के बीच की दूरी है।
अपने पहले वर्ष के दौरान, बेबीस हर मिनट, 2 से 5 बार पलक झपकाते हैं जबकि वयस्क हर मिनट, 12 से 20 बार पलकें झपकाते हैं।
आई कॉन्टैक्ट आपस में बातचीत और सामाजिक विकास की नींव का हिस्सा है।
टच
आप इस बात को जानते ही हैं, और रिसर्च ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रोज़ाना के स्पर्श और मसाज से शारीरिक, संवेदना से जुड़े विकास, भावनात्मक और सामाजिक विकास में मदद मिल सकती है।
आपके बेबी के पहले भावनात्मक संबंध शारीरिक संपर्क से बनते हैं, और यही बाद के जीवन में भावनात्मक और बौद्धिक विकास की नींव बनते हैं।
इसके अलावा, उस प्यारी सी मुलायम स्किन से दूर रह पाना मुश्किल है! बेबी की स्किन, आपकी स्किन से बहुत ज़्यादा नाज़ुक होती है।
स्किन, बाहरी जीवों, टॉक्सिन, जलन और एलर्जी पैदा करने वाली चीज़ों से बचाने वाले एक कवच की तरह काम करती है।
बेबी की स्किन वयस्कों से पतली होती है, और वह जलन पैदा करने वाली चीज़ों के लिए ज़्यादा संवेदनशील हो सकती है।
स्किन को अपने कवच को मज़बूत रखने के लिए, अच्छे से हाइड्रेटेड रहना ज़रूरी है। लोशन या ऑयल से रोज़ाना मॉइस्चराइज़ करने से स्किन के ज़रूरी हाइड्रेशन को बनाए रखने में मदद मिलती है।
जॉनसन्स® की वर्षों की रिसर्च का केंद्र रहा है, यह समझना कि बेबी की स्किन को क्या चीज़ नाज़ुक बनाती है और हम किस तरह सबसे अच्छे तरीके से उसका बचाव कर सकते हैं। हम बेबी की अनोखी और बदलती हुई स्किन को ध्यान में रख कर अपने सभी बेबी प्रॉडक्ट्स को बनाते हैं। क्लीनिकली प्रूवन माइल्ड सील को देखें, जो सिर्फ जॉनसन्स® ही देता है, जिससे आप जान सकते हैं कि आप बेबी की नाज़ुक स्किन के लिए आप इस प्रॉडक्ट पर भरोसा कर सकते हैं।
खुशबू
बेबी के सोने का समय
आहा, नींद। एक रात की अच्छी नींद से बढ़कर और कुछ नहीं है।
हमारे वैज्ञानिकों ने सेंट जोसेफ विश्वविद्यालय और फिलाडेल्फिया के चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल के डॉ. जोडी मिंडेल सहित विदेशी विशेषज्ञों के साथ काम किया है। डॉ. मिंडेल बच्चों की विश्व प्रसिद्ध स्लीप एक्सपर्ट हैं, और हमने उनके साथ, सोने के समय होने वाली परेशानियों को हल करने के लिए काम किया है।
यह साबित हुआ है, कि सोने से पहले का हमारा 3-स्टेप रूटीन, बेबीस को जल्दी सुलाने, ज़्यादा देर तक सोते रहने और रात में जागने को कम करने में मदद करता है।
एक गर्म, आराम दायक बाथ के साथ रूटीन की शुरूआत करें। बाथ बेबी के लिए एक संकेत है कि आप "व्यस्त समय" से "सोने के समय" पर जा रहे हैं।
अपने बेबी को पोछें और हल्की मसाज करें, जिससे बेबी शांत होगा और उसे आराम मिलेगा।
कुछ समय उसके साथ बिताएँ। चाहें तो आप लोरी गाएँ, कहानी पढ़ें, या दिन कैसा रहा इस बारे में बातें करें, इससे आपका बेबी लाइट बंद होने से पहले ही शांत हो जाएगा।
पी.एस. जिन माँओं ने अपने बेबी के लिए रूटीन बनाया, वे खुद भी ठीक से सो पाईं और उन्होंने तनाव और थकान में कमी के साथ-साथ अपने खुद के मूड में भी एक अच्छा बदलाव देखा। हमें अच्छा लगता है!
100% जेंटल बेबी केयर प्रॉडक्ट्स के बारे में जानें और बचत करें
साइंस के इस्तेमाल से सबसे सौम्य बेबी प्रॉडक्ट्स बनाने के हमारे मिशन और पेरेंट्स की बढ़ती ज़रूरतों को पूरा करने की कोशिश में - हम हर तरह से बेहतर हुए हैं।
नहाने के समय विकास
जॉनसन्स® में, हम मानते हैं कि हर बेबी को सबसे अच्छा पाने का हक़ है। जानें कि हम हर दिन कैसे छोटे छोटे पलों को रिवाज़ में बदल सकते हैं, जो भावनाओं से भरपूर अनुभव देते हैं।
जॉनसन्स® सुरक्षा का वादा
आपने अपने बेबी को हर नुकसान से बचाने का वादा किया है। देखें कि जॉनसन्स® उस वादे को पूरा करने में आपकी कैसे मदद करता है और सबसे अच्छे स्टैंडर्ड्स को बनाए रखने वाले प्रॉडक्ट्स देता है।
दुनिया भर की माएँ अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा करती हैं
हम माँओं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, गुणवत्ता और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर खरे उतरें।