Skip to main content

आपके बेबी को स्पंज बाथ कैसे कराएँ

baby-sponge-bath-header.jpg

आपके बेबी की स्किन को साफ रखने के लिए उसे नियमित रूप से नहलाना ज़रूरी है। बेबी स्पंज बाथ आपके बेबी को खुश करने का एक बेहतरीन तरीका है, जो शुरुआत से ही बेबी के विकास में मदद करता है!

बेबी स्पंज बाथ के समय, आपके जेंटल टच से बेबी का बेहतर शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक विकास होता है। साथ में जॉनसन्स के कोमल वॉश (जैसे जॉनसन्सव् बेबी टॉप-टू-टो® वॉश) से बेबी का मूड अच्छा होता है, उसे आराम मिलता है और वह फुर्तीला बनता है।

बेबी को स्पंज बाथ कैसे कराएँ, इसकी पूरी जानकारी लें और बाथ के लिए सभी ज़रूरी चीज़ें ले लें-

baby sponge bath 1

एक बेबी टब जिसमें पानी भरा हो और पानी ज़्यादा गर्म या ठंडा न हो

baby sponge bath 2

एक बड़ा, मुलायम, हुड वाला तौलिया

baby sponge bath 3

एक मुलायम वॉश क्लॉथ

Cotton Squares or rounds

स्क्वायर या राउंड कॉटन

baby sponge bath 5

बेबीस के लिए खास फॉर्मूले से तैयार किया गया माइल्ड क्लीन्ज़र, जैसे कि जॉनसन्स® बेबी टॉप-टू-टो® वॉश

नहलाने के बाद...
नहलाने के बाद किन चीज़ों की ज़रूरत होती है, इसका भी ध्यान रखें ताकि इसके बाद बेबी को सुलाने की तैयारी हो सके -

baby sponge bath 1

एक मॉइस्चराइज़िंग लोशन जैसे कि जॉनसन्स® बेबी लोशन और बेबी ऑयल जैसे कि जॉनसन्स® बेबी ऑयल

baby sponge bath 2

साफ सुथरे कपड़े

A diaper

डायपर

baby sponge bath 4

बेबी को लेने के लिए एक ब्लैंकेट

baby sponge bath 5

एक कोमल ब्रश या कॉम्ब

baby sponge bath 6

डायपर वाले हिस्से के लिए एक प्रोटेक्टिव ऑइंटमेंट, जैसे कि जॉनसन्स® बेबी डायपर रैश क्रीम

आपके बेबी को स्पंज बाथ कैसे कराएँ

Sponge Bath: Step 1

1 Getting Ready

नहलाने से कुछ मिनट पहले अपने बेबी से बात करें, डायपर को छोड़कर उसके बाकी सारे कपड़े उतारें और उसे एक तौलिए में लपेट लें।

Sponge Bath: Step 2

2 Wash Her Eyes

"अपने बेबी को सिर को पकड़ कर गुनगुने पानी से भीगी कॉटन बॉल से दोनों आँखों के आसपास धीरे-धीरे साफ करें। कॉटन बाल का इस्तेमाल करना सही है क्योंकि इनसे टुकड़े नहीं निकलते हैं। दोनों आँखों के लिए अलग-अलग कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें और हमेशा आँख के अंदर के कोने से बाहर की तरफ साफ करें। अगर आँख के आसपास कोई पपड़ी (सूखा हुआ म्‍यूकस) नहीं है तो आँख के हिस्से को साफ करने की ज़रूरत नहीं है। "

Sponge Bath: Step 3

3 Wash Her Face

एक मुलायम वॉश क्लॉथ से आपके बेबी के मुँह, नाक और पूरे चेहरे के आसपास सिर्फ साफ पानी से बीच के हिस्से से बाहर की ओर सफाई करें। कान के पीछे के हिस्से, चिन के नीचे और गर्दन की क्रीसेस पर खास ध्यान दें। इसके बाद तौलिए से सुखाएँ।

याद रखें: इयर कैनाल या नाक में कुछ भी न डालें।

Sponge Bath: Step 4

4 Wash Her Hair

"न्यू-बॉर्न बेबी को स्पंज बाथ कराते समय उसके मुलायम बालों को भी साफ करना ज़रूरी है! अपना हाथ उसकी पीठ के नीचे और अपना हाथ उसके सिर के पीछे रखें। दूसरे हाथ से उसके बालों को वॉश क्लॉथ से गीला करें। उसके पूरे सिर पर बेबी वॉश से मसाज करें, जैसे कि जॉनसन्स® बेबी टॉप-टू-टो® वॉश से, जो कि खास फॉर्मूले से तैयार किया गया है जिससे बेबी की आँखों में जलन नहीं होती है। बेबी के बालों को पानी से तब तक धोएँ जब तक पूरा क्लीन्ज़र साफ न हो जाए। बेबी को लिटा दें और उसके सिर को धीरे-धीरे पोंछ कर सुखाएँ। तौलिए के हुड को उसके सिर के ऊपर तक उठा दें ताकि बेबी को गर्माहट महसूस हो। "

Sponge Bath: Step 5

5 Wash Her Body

अब, आपके बेबी के शरीर को एक जेंटल, भरोसेमंद, सोप-फ्री बेबी क्लीन्ज़र से धोएँ। जॉनसन्स® बेबी टॉप-टू-टो® वॉश आपके न्यू-बॉर्न बेबी के बालों और स्किन के लिए काफी माइल्ड है; यहाँ तक कि, अस्पतालों में न्यू-बॉर्न बेबीस को नहलाने के लिए इसका इस्तेमाल किसी भी दूसरे बेबी वॉश की तुलना में सबसे ज़्यादा किया जाता है।

तौलिए के किनारे से उसके सिर को ढक कर रखें, शरीर के बाकी हिस्सों से तौलिए और डायपर को भी हटा दें। अपने हाथ या वॉश क्लॉथ को गीला करें और झाग लाएँ और बेबी के शरीर के बाकी हिस्सों को धोना शुरू करें। उसकी गर्दन से लेकर कमर तक, हाथों और बाहों को ठीक से धोएँ और फिर तौलिए से सुखाएँ। उसके शरीर के ऊपरी हिस्से को गर्माहट देने के लिए एक तौलिए से ढँक दें और फिर उसके पैरों और पैरों की उंगलियों को धोएँ।

इस बात का ध्यान रखें कि उसकी स्किन की सभी क्रीसेस धोने के बाद अच्छी तरह सूख जाएँ क्योंकि ज़्यादा नमी से स्किन में जलन हो सकती है। डायपर वाले हिस्से को सबसे बाद में साफ और गुनगुने पानी से धोएँ। बेबी गर्ल के लिए, इस हिस्से को कोमलता से आगे से पीछे की ओर साफ करें। बेबी बॉय के लिए भी, आगे से पीछे की ओर साफ करें। अनसर्कमसाइज़्ड बेबी बॉय के लिए, पेनिस और जेनाइटल एरिया को कोमलता से यह ध्यान रखते हुए साफ करें कि फोरस्किन पीछे न खिंच जाए। न्यू-बॉर्न बेबी को स्पंज बाथ कराते समय इन बातों का ध्यान रखें।

Sponge Bath: Step 6

6 Umbilical Cord Care

"आपके बेबी की अम्बिलिकल कॉर्ड को साफ करने से पहले, आप बेबी को गर्म रखने के लिए उसे शर्ट और डायपर पहना सकते हैं। कॉर्ड को डायपर से कभी न ढँकें, क्योंकि कॉर्ड वाले हिस्से को हर समय सूखा और साफ रखना ज़रूरी है। कॉटन बॉल से कॉर्ड के आसपास के हिस्से की और वह जहाँ से जुड़ा होता है (बेस), उस हिस्से की सफाई करें। कॉर्ड को साफ करते समय घबराएँ नहीं; बेस जितनी जल्दी सूखेगा, कॉर्ड उतनी ही जल्दी गिरेगा। "

Sponge Bath: Step 7

7 Moisturizing

आपके बेबी को मॉइस्चराइज़ करना बेबी स्पंज बाथ रूटीन का एक ज़रूरी हिस्सा है। आपके बेबी की नाज़ुक स्किन की सुरक्षा और उसे हेल्दी रखने के लिए जेंटल प्रॉडक्ट्स जैसे जॉनसन्स® बेबी लोशन या जॉनसन्स® बेबी ऑयल का इस्तेमाल करें।

Sponge Bath: Step 8

8 Dressing

आपके बेबी को कपड़े पहनाने से पहले यह ध्यान रखें कि वह अच्छी तरह सूख हुआ है। बेबी को कपड़े पहनाने के बाद उसे गर्म रखने के लिए, एक ब्लैंकेट में लपेट लें। बेबी को अपने नज़दीक लाएँ और उसे गले लगाएँ।

बेबी साइंस!

आपके बेबी के सिर में एक नरम जगह (फॉन्टानेल्स) होती है, जहाँ स्कल अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है। इस नरम जगह की वजह से उसका स्कल बर्थ कैनाल से बाहर आते समय उसी हिसाब से ढल जाता है। इस जगह को कोमलता से छूना और धोना सुरक्षित होता है।

बेबी को स्पंज बाथ कराने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखें। सभी बातों का ध्यान रखने से आप बेबी को सुरक्षित तरीके से नहला सकेंगे और आपके साथ उसकी बॉन्डिंग मज़बूत होगी!

बेबी साइंस!

आपके बेबी के सिर में एक नरम जगह (फॉन्टानेल्स) होती है, जहाँ स्कल अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हो पाया है। इस नरम जगह की वजह से उसका स्कल बर्थ कैनाल से बाहर आते समय उसी हिसाब से ढल जाता है। इस जगह को कोमलता से छूना और धोना सुरक्षित होता है।

बेबी को स्पंज बाथ कराने के लिए इन सभी बातों का ध्यान रखें। सभी बातों का ध्यान रखने से आप बेबी को सुरक्षित तरीके से नहला सकेंगे और आपके साथ उसकी बॉन्डिंग मज़बूत होगी!


दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है


हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं

Massaging Your Newborn

Your newborn's skin is sensitive but a routine massage starting right after birth helps her happy, healthy development while strengthening your bond. Read more.

range-packshot.jpg

How to give 100% Gentle Care to your baby during bathtime?

Guided by our mission to create the gentlest products backed by science, and our desire to address parents’ growing needs – we’ve improved inside and out.

आपके बेबी को कैसे नहलाएँ

नहाते समय आपके बेबी की कुछ खास ज़रूरतें होती हैं। जानें कि आपके बेबी को सुरक्षित, जेंटल और असरदार तरीके से कैसे नहलाएँ ताकि उसे अच्छा लगे और आप दोनों का रिश्ता और भी मज़बूत हो सके।

बेबी को स्पंज बाथ कैसे कराएँ

आपके न्यू-बॉर्न बेबी की नाज़ुक स्किन की देखभाल करने के लिए स्पंज बाथ एक बेहतरीन तरीका है। इसमें बेबी को हल्की खुशबू और जेंटल टच मिलता है, जिससे उसका हेल्दी विकास होता है और आपके साथ उसकी बॉन्डिंग मज़बूत होती है।

नहलाने के बाद बेबी को कैसे साफ रखें

जैसे-जैसे आपका बेबी बड़ा होता है, वह और ज़्यादा खेलता है और इसका मतलब है कि वह अपने कपड़े और हाथ-पैर भी ज़्यादा गंदे करेगा। हमारे देश का मौसम भी गर्म और उमस भरा है, जिससे पसीना भी ज़्यादा आता है, जिससे बेबी को अच्छा महसूस नहीं होता है।

ज़्यादा नहाने से उसकी स्किन रूखी हो सकती है, लेकिन इस समय उसे साफ-सुथरा और फ्रेश रखकर आप उसके साथ अपना बॉन्ड मज़बूत कर सकते हैं।

बाथ टाइम को मज़ेदार बनाएँ

नहलाते समय आपका बेबी आपके टच, खुशबू और आपके साथ बिताए गए समय से काफी कुछ सीखता है और उसका विकास होता है। जानें कि बेबी के बाथ टाइम को मज़ेदार कैसे बनाएँ।