Skip to main content

बेबी हेयर केयर और स्टाइल

Baby Hair Styles & Hair Care

JOHNSON’S® baby shampoo

  • No More Tears. Only more smiles

  • As mild as pure water yet effectively washes away germs

  • Specially designed to gently cleanse baby’s fine hair and delicate scalp

  • Helps prevent eye irritation and redness

  • Doctor recommended

Visual guide on how to take care of your baby’s hair

Visual guide on how to choose the right shampoo for your baby

सही प्रॉडक्ट्स और थोड़े से सब्र के साथ आप अपने बेबी के लिए अलग-अलग हेयर स्टाइल बना कर दोपहर के समय को मज़ेदार बना सकते हैं। आपका जेंटल टच और जॉनसन्स® बेबी हेयर प्रॉडक्ट्स की जानी-पहचानी खुशबू बालों को मज़बूत और कोमल बनाने में मदद करते हैं, साथ ही इन मज़ेदार एक्टिविटीज़ से बेबी के साथ आपकी बॉन्डिंग भी मज़बूत होती है।

जॉनसन्स® में हम समझते हैं कि बेबी हेयर केयर कभी-कभी काफी चुनौती भरा हो सकता है। बालों की छोटी गांठों को अनदेखा करने या समय से बालों में ऑयल न लगाने से बेबी के बाल रूखे और उलझे हुए हो सकते हैं, साथ ही इससे स्कैल्प और स्किन को नुकसान पहुँचता है।यहाँ बताए गए बेबी हेयर केयर टिप्स से आप अपने बेबी के बालों को ऑयल करने, धोने और स्टाइल करने को मज़ेदार बना सकते हैं!

इसे मज़ेदार बनाएँ

ज़्यादातर टॉडलर्स को अपने बाल धुलवाना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए इसे जितना हो सके उतना मज़ेदार बनाने की कोशिश करें। एकसाथ कोई गाना गाएँ। बेबी शैम्पू लगाने के बाद उसे बताएँ कि आप उसे एक अच्छा सा मसाज दे रहे हैं। उसे बबल्स उड़ाने दें और भी तरीकें ढूँढें! उसका ध्यान भटका कर रखें!

बाल जब गीले हों तब कॉम्ब करें

बालों को धोने के बाद, इसे एक चौड़े कॉम्ब से कॉम्ब करें और छोटी गांठों को बिना किसी तकलीफ के सुलझाएँ, बाद में इन गांठों को सुलझाना मुश्किल हो जाता है। गीले बालों पर कभी भी ब्रश का इस्तेमाल न करें।

सही हेयर कट कराएँ

सही हेयर कट से, आपके टॉडलर के बालों की देखभाल करना आसान हो जाता है। अगर आपके बच्चे के बाल कर्ली हैं, तो हेयरकट ऐसा होना चाहिए कि सारे बाल एक लम्बाई के हों और कोई बैंग न हो। ज़्यादा मोटे और हल्के घुँघराले बालों का उलझना कम करने के लिए लेयर्ड हेयरकट अच्छा होता है। आपके बेबी के बालों के हिसाब के बेबी हेयर फैशन के लिए हेयरड्रेसर से सलाह लें, जिससे आपका बेबी और भी सुंदर दिखाई दे!

अपने बच्चे की आँखों की सुरक्षा करें

किसी भी टॉडलर को अपनी आँखों में कुछ जाए, यह पसंद नहीं आता, इसलिए उसके माथे पर एक वाइज़र लगा दें या उसके बालों को धोते समय उसे पीछे की तरफ झुकाएँ, जिससे पानी उसके चेहरे पर नहीं आएगा।

न्यू-बॉर्न बेबी की आँखें अभी भी विकसित हो रही हैं। हमारी आँखों की तुलना में, उनकी आँखें कम झपकती हैं, आँसू कम निकलते हैं और ब्लिंक रिफ्लेक्स विकसित होने में समय लगता है, जिससे आँखों में किसी अनचाही चीज़ के जाने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे जलन हो सकती है।

बिना किसी चिंता के बेबी को नहलाने के लिए हमारे नो मोर टियर्स® फॉर्मूला से बने जॉनसन्स® बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें — बेबीस और छोटे बच्चों के लिए तैयार किया गया, यह स्कैल्प के लिए माइल्ड है और आँखों के लिए शुद्ध पानी की तरह जेंटल है।

रूखेपन और स्टैटिक क्लिंग से सुरक्षा

अगर आपके टॉडलर के बाल कर्ली हैं, तो बारिश या नमी वाले मौसम में उसके बाल अक्सर उलझ जाते हैं। स्ट्रेट बाल ठंडे और सूखे मौसम में ऊपर या बाहर की तरफ चिपक सकते हैं। जानें कि बेहतर रिजल्ट के लिए आपके बेबी के बालों के हिसाब से कैसे स्टाइल करें।

गांठों का ध्यान रखें

हमारे बालों की तुलना में, बेबी के बाल पतले होते हैं जिससे वे आसानी से रूखे हो सकते हैं और टूट सकते हैं । बालों के रूखे होने पर उन्हें ब्रश करने से बेबी को तकलीफ हो सकती है। लेकिन सही प्रॉडक्ट्स की मदद से आप अपने बेबी के बालों को बिना किसी परेशानी के आसानी के साथ ब्रश कर सकते हैं।

आपके बेबी के बालों को ऊपर से नीचे की तरफ धोना अच्छा होता है।

रात में लम्बे बालों की सुरक्षा करें — कभी भी आपके बेबी के बालों में क्लिप लगाकर या उन्हें बाँध कर न छोड़ें। अगर बाल लम्बे हैं, तो आप टॉडलर को सुलाने से पहले, उसके बालों की चोटी बना सकते हैं।

सिर्फ जेंटल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें

बेबी और टॉडलर के बाल हमारे बालों से काफी अलग होते हैं, इन्हें साफ और हेल्दी रखने के लिए स्पेशल प्रॉडक्ट्स की ज़रूरत होती है। जॉनसन्स® में हम इस बात को समझते हैं, और इसलिए हम पेश करते हैं, खास आपके बेबी के नाज़ुक और मुलायम बालों के लिए, कोमल सामग्रियों वाले फॉर्मूले से तैयार जेंटल प्रॉडक्ट्स की रेंज। ऐसे शैम्पू का इस्तेमाल करें, जो आपके बेबी के जेंटल बालों के लिए तैयार किया गया हो। प्रॉडक्ट की खुशबू का भी ध्यान रखें, क्योंकि खुशबू #1 सेन्स है, जो यादों से जुड़ा होता है। जॉनसन्स® बेबी प्रॉडक्ट्स की जानी-पहचानी और मनमोहक खुशबू आपके बच्चे के मूड को अच्छा करके उसे फुर्तीला बनाती है।

बालों की देखभाल के समय अगर आप चाहते हैं, कि आपका लाड़ला भी आपका साथ दे, तो अपने टॉडलर की तारीफ करें और उसे बताएँ कि वह कितना अच्छा दिख रहा है। इन आसान हेयर केयर टिप्स और माओं के लिए जॉनसन्स® बेबी प्रॉडक्ट्स की एक बड़ी रेंज के साथ, जॉनसन्स® में हम आपके सुंदर बेबी को और सुंदर दिखने में मदद करते हैं और एक पेरेंट के रूप में आपके लिए भी ये काम आसान बनाते हैं!


दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है


हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं

100% Gentle hair care for your toddler

As a child starts to walk and play, his/her needs change. Our active kids range is specially designed to be gentle versus adult products while offering special care a toddler needs. This mild shiny drops shampoo formula has been developed to boost natural shine and help reduce frizz, leaving hair silky smooth and healthy looking.

JOHNSON'S® Safety Promise

You made a promise to protect your baby from all harm. See how JOHNSON'S® helps you keep that commitment and provides products that uphold the best standards.

आपके बेबी को कैसे नहलाएँ

नहाते समय आपके बेबी की कुछ खास ज़रूरतें होती हैं। जानें कि आपके बेबी को सुरक्षित, जेंटल और असरदार तरीके से कैसे नहलाएँ ताकि उसे अच्छा लगे और आप दोनों का रिश्ता और भी मज़बूत हो सके।

बेबी को स्पंज बाथ कैसे कराएँ

आपके न्यू-बॉर्न बेबी की नाज़ुक स्किन की देखभाल करने के लिए स्पंज बाथ एक बेहतरीन तरीका है। इसमें बेबी को हल्की खुशबू और जेंटल टच मिलता है, जिससे उसका हेल्दी विकास होता है और आपके साथ उसकी बॉन्डिंग मज़बूत होती है।

नहलाने के बाद बेबी को कैसे साफ रखें

जैसे-जैसे आपका बेबी बड़ा होता है, वह और ज़्यादा खेलता है और इसका मतलब है कि वह अपने कपड़े और हाथ-पैर भी ज़्यादा गंदे करेगा। हमारे देश का मौसम भी गर्म और उमस भरा है, जिससे पसीना भी ज़्यादा आता है, जिससे बेबी को अच्छा महसूस नहीं होता है।

ज़्यादा नहाने से उसकी स्किन रूखी हो सकती है, लेकिन इस समय उसे साफ-सुथरा और फ्रेश रखकर आप उसके साथ अपना बॉन्ड मज़बूत कर सकते हैं।

बाथ टाइम को मज़ेदार बनाएँ

नहलाते समय आपका बेबी आपके टच, खुशबू और आपके साथ बिताए गए समय से काफी कुछ सीखता है और उसका विकास होता है। जानें कि बेबी के बाथ टाइम को मज़ेदार कैसे बनाएँ।