Skip to main content

बेबी की मसाज कैसे करें

baby-massage-techniques-header.jpg

अब तक आप जान चुके हैं कि आपका टच और मसाज आपके बॉन्ड को कैसे मज़बूत कर सकते हैं और आपके बेबी के विकास में किस तरह मदद कर सकते हैं, लेकिन आप सोच रहे होंगे कि: मैं इसकी शुरुआत कैसे करूँ?

यहाँ बेबी मसाज के कुछ टिप्स और तरीके बताए गए हैं जिनसे आप अपने बेबी की सुरक्षित और जेंटल तरीके से मसाज कर सकें, साथ ही साथ इन पलों को खास भी बनाएं।ध्यान रखें: अगर आपका बेबी बीमार है या उसे कुछ समय पहले ही टीका लगाया गया है, तो उसकी मसाज न करें—जिस हिस्से में इंजेक्शन लगाया गया है वहाँ अभी भी दर्द हो सकता है।

Baby Massage Techniques & Tips

Tip 1

ऐसा समय चुने जब आपका बेबी आराम से हो, वह भूखा या चिड़चिड़ा न हो

Tip 2

ध्यान रखें कि कमरे का तापमान ज़्यादा ठंडा या गर्म न हो और रोशनी बहुत ज़्यादा न हो। आप बैकग्राउंड में एक अच्छा सा म्यूज़िक लगा सकते हैं

Tip 3

जिन चीज़ों की ज़रूरत है, उन्हें पहले ही अपने पास रख लें: ऑयल, तौलिया, नैपीस और कपड़ें

Tip 4

अपने हाथों को धो लें और ज्वेलरी उतार दें

Tip 5

मसाज के लिए एक सुरक्षित और आरामदायक जगह चुनें और अपने बेबी को इस तरह लिटाएँ कि वह आपका चेहरा अच्छी तरह देख सके

Tip 6

शुरू करने से पहले कुछ देर तक लम्बी साँसें लेकर खुद को रिलैक्स करें — इससे आपके बेबी को भी आराम मिल सकता है

Tip 7

बेबीस अलग-अलग तरह के होते हैं, हर समय उनके अंदर बदलाव होता रहता है। जैसे कि छोटे बेबीस को ज़्यादा सुरक्षित तब महसूस होता है जब उनके ज़्यादातर कपड़े उतार दिए जाते हैं और वे खुद को अपने पेरेंट्स के शरीर के करीब महसूस करते हैं।

बेबीस की मसाज करने के कुछ असरदार तरीकों के बारे में जानने के लिए यह वीडियो देखें:

जानें कि कैसे आपका टच आपके बेबी के लिए सुनहरी यादें बनाने में एक बड़ी भूमिका निभाता है:


आपके बेबी की मसाज करते समय ऑयल का इस्तेमाल करें

आपके बेबी की मसाज करते समय जॉनसन्स® बेबी ऑयल जैसे सही फॉर्मूले वाले ऑयल की थोड़ी मात्रा का इस्तेमाल करें —इतनी की आपके हाथ बेबी की स्किन पर आसानी से फिसल सकें।

ऑयल से आपके बेबी की मसाज करने से फ्रिक्शन कम होता है, आपके स्ट्रोक्स बेहतर और असरदार होते हैं। 1 महीने के बेबीस के लिए की गई एक स्टडी में देखा गया कि जिन बेबीस की मसाज ऑयल से की गई थी, दूसरे बेबीस की तुलना में वे कम बेचैन थे, वे सोते समय कम मुँह बनाते हैं और उनके व्यवहार में तनाव कम (मुँह में चीज़ें डालना और मुट्ठी बंद करना) होता है।

लेकिन अपने बेबी की स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए ऑयल चुनते समय सावधान रहें। ऐसे नेचुरल ऑयल जो खास आपके बेबी की स्किन के लिए तैयार नहीं किए गए हैं, जैसे दुकान से खरीदा गया कुकिंग-ग्रेड ऑलिव ऑयल, स्किन बैरियर को नुकसान पहुँचा सकता है और आपके बेबी की स्किन को रूखी कर सकता है। शुद्ध फार्मास्युटिकल ग्रेड मिनरल ऑयल, जो कि सभी जॉनसन्स® बेबी ऑयल्स में इस्तेमाल किया जाता है, स्किन बैरियर की रक्षा करता है और नमी बनाए रखता है। यह स्किन पोर्स को बंद किए बिना रूखी स्किन के लक्षणों से राहत देता है।

आपके बेबी की मसाज के लिए सबसे अच्छे ऑयल चुनने के लिए यह वीडियो देखें:

इरिटेटेड या लाल स्किन पर ऑयल न लगाएँ। रैश होने पर इस्तेमाल करना बंद कर दें। किसी भी प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले लेबल ज़रूर पढ़ लें।

चेतावनी: सभी प्रॉडक्ट्स को बच्चों की पहुँच से दूर रखें। पीने या साँस से अंदर खींचने से रोकने के लिए बेबी ऑयल को बच्चों की पहुँच से दूर रखें क्योंकि इससे गंभीर नुकसान पहुँच सकता है। साँस लेने में कोई परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

खुशबू और मसाज की शक्ति

मसाज आपके बेबी को टच से फायदा पहुँचाने के साथ-साथ खुशबू से उसके मूड को अच्छा करने के लिए भी एक बेहतरीन तरीका है।

आपके बेबी के सूंघने की शक्ति, उसके जन्म से पहले ही प्रेग्नेंसी के 28 हफ्तों के बाद शुरू होती है! सभी एहसासों में से, खुशबू यादों के साथ सबसे ज़्यादा जुड़ी होती है, इसलिए किसी भी दूसरी एहसास की तुलना में, खुशबू पुरानी यादों को सबसे ज़्यादा ताज़ा करती है। मनमोहक और जानी-पहचानी खुशबू बेबी के मूड को अच्छा करके उसे चंचल बनाती है।

आपके बेबी की मसाज के लिए लगातार एक ही खुशबू के बेबी ऑयल, जैसे जॉनसन® बेबी ऑयल का इस्तेमाल करने से आपके बच्चे के दिमाग में आपके साथ बिताए गए समय की ये यादें उसके बड़े होने के बाद भी बनी रहती है। इसके अलावा ऑयल की खुशबू आपके बेबी को पहचानने में भी मदद करती है, जैसे ही आप उसे ऑयल लगाते हैं, खुशबू से उसे पता चल जाता है कि मसाज का समय हो गया है और अब वह आराम कर सकता है और आपके साथ समय बिता सकता है।

बेबी साइंस!

स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट या जिसे "कंगारू केयर" भी कहते हैं, खासतौर पर समय से पहले जन्मे और कम वज़न वाले बेबीस के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है।

रिसर्च के अनुसार, ऐसे बेबीस के लिए स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट माता और पिता के साथ रिश्ते को मज़बूत करता है, सोचने की शक्ति को बढ़ाता है, ब्रेस्टफीडिंग की संभावना को बढ़ाता है और वे कम बीमार पड़ते हैं।

मसाज से, आप यह जान सकते हैं कि आपका बेबी किस तरह बातचीत करता है। आप उसकी पसंद, नापसंद, ख्वाहिश और भावनाओं के बारे में जानेंगे। आप बेबी को गले लगाकर प्यार करने के लिए, खेलने और आराम करने के लिए सही समय के बारे में जानेंगे। जब आप और आपका बेबी दोनों एक दूसरे के बारे में जान लेंगे कि दोनों के लिए सबसे बेहतर क्या है, तो आपका रिश्ता और मज़बूत होगा।


दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है


हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं

Giving Your Baby A Massage

Every touch means so much to your baby, leading to healthy, happy baby development. Watch this video to know how best you can massage your baby.

Give 100% Gentle Care to your baby during massage to your baby

Guided by our mission to create the gentlest products backed by science, and our desire to address parents’ growing needs – we’ve improved inside and out.

Benefits Of Touch & Massage

One of the most important experiences for your baby’s development is your loving touch. Read on to know how massage helps your toddler.

नहाने के समय विकास

जॉनसन्स® में, हम मानते हैं कि हर बेबी को सबसे अच्छा पाने का हक़ है। जानें कि हम हर दिन कैसे छोटे छोटे पलों को रिवाज़ में बदल सकते हैं, जो भावनाओं से भरपूर अनुभव देते हैं।

टच और बेबी मसाज के फायदे

जेंटल स्ट्रोक के साथ आपके बेबी की रोज़ाना मसाज करने से उसे अच्छा महसूस होता है और उसके साथ आपकी बॉन्डिंग मज़बूत होती है, इससे उसके हेल्दी विकास में मदद मिलती है।

बेबी मसाज के तरीके

जानें बेबी मसाज के कुछ तरीके और टिप्स जिनसे आपके लाड़ले को फायदा मिल सके।

न्यू-बॉर्न मसाज गाइड

आपके न्यू-बॉर्न बेबी को 100% जेंटल केयर की ज़रूरत होती है। जानें कि उसकी नाज़ुक स्किन को सुरक्षित और जेंटल तरीके से किस तरह मसाज करें कि उसका विकास होता रहे।

बेबी मसाज गाइड- छः हफ्ते से बड़े बेबीस

जैसे-जैसे बेबी बड़ा होता है, तो आपके हर दिन की मसाज के रूटीन में आप और स्ट्रोक्स बढ़ा सकते हैं, इससे बेबी को ज़्यादा आराम मिलता है और मसाज के फायदे भी बढ़ जाते हैं। यहाँ बेबी की मसाज के कुछ टिप्स दिए गए हैं: