Skip to main content

बेबी मसाज के फायदे

benefits-of-touch-header.jpg

A loving touch is the cornerstone for bonding with your baby. And a massage with Johnson's baby oil is a wonderful way to deepen your bond with your little one. You'll constantly be touching her in your loving way while the massage nourishes her skin and helps improve blood circulation.

रोज़ाना अपने बेबी की मसाज करना उसके खुशहाल और हेल्दी विकास में मदद करता है और बेबी के साथ आपके रिश्ते को भी मज़बूत बनाता है। जितनी देर तक आप उसके साथ समय बिताएँगे, उतनी ही ज़्यादा आपकी बॉन्डिंग मज़बूत होगी और उतना ही ज़्यादा हेल्दी विकास होगा।

आपका प्यार भरा जेंटल टच आपके बेबी के खुशहाल विकास के लिए सबसे ज़रूरी एहसासों में से एक है। रिसर्च से पता चलता है कि पेरेंट या केयरटेकर का टच और मसाज बेबी के बढ़ने के लिए, उसकी बातचीत की आदतों के विकास के लिए और नई चीज़ें सीखने के लिए बहुत ज़रूरी है।

टच: हमारी पहली भाषा

कई मायनों में, टच हमारी पहली भाषा है। जेंटल और प्यार भरा टच छोटे बेबीस को मज़बूत बनाने में मदद करता है और उनकी परेशानी को कम करता है। जिन बेबीस को रोज़ाना प्यार भरा टच मिलता है, वो दूसरे बेबीस की तुलना में 50% ज़्यादा आई कॉन्टैक्ट बनाते हैं और 3 गुना ज़्यादा खुश दिखाई देते हैं।

कई अस्पतालों और बर्थ सेंटर्स में, न्यू-बॉर्न बेबीस को माँ की छाती या पेट पर लिटाया जाता है ताकि उन्हें ज़्यादा से ज़्यादा स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट मिल सके। बेबी को अपने नज़दीक लाकर प्यार करने से उसकी साँसों को सुकून मिलता है (नहलाने के बाद बेबी को गले लगाने का एक कारण) और इससे आप दोनों का रिश्ता मज़बूत होता है—जिसे बॉन्डिंग या लगाव कहा जाता है।

यहाँ आपके बेबी की मसाज के लिए कुछ जेंटल और असरदार तरीके बताए गए हैं।

बॉन्डिंग और बेबी मसाज के दूसरे फायदे

बेबी मसाज बेबी के साथ आपके बॉन्ड को मज़बूत करने का एक बेहतरीन तरीका है। यह बच्चे के विकास के लिए बहुत ज़रूरी है। कई शोधकर्ताओं और डॉक्टरों के अनुसार माँ और बच्चे की मज़बूत बॉन्डिंग आगे चलकर भविष्य में उनके रिश्ते को बेहतर बनाती है।

आपके और आपके बेबी की बॉन्डिंग को मज़बूत करने के अलावा, रोज़ाना मसाज करने के कई फायदे हैं जैसे:

  • आपके बेबी को आराम मिलता है और वह कम रोता है

  • इससे बेबी का पाचन अच्छा होता है और पेटदर्द, गैस और कब्ज़ से छुटकारा मिलता है

  • इससे बेबी का वज़न बढ़ता है

  • बेबी को रात में सोने में मदद मिलती है, और वह गहरी नींद में सोता है

  • बंद नाक और दाँत निकलने से होने वाले दर्द से आराम मिलता है

  • मांसपेशियाँ मज़बूत होती हैं, उनका कोआर्डिनेशन अच्छा होता है और लचीलापन आता है

  • बेबी के शरीर के बारे में हमें जागरूक बनाता है

  • बीमारियों से लड़ने की शक्ति बढ़ाता है

  • स्किन की बनावट को बेहतर बनाता है

  • आपको और आपके बेबी को सुकून और आराम देता है

  • आपके बेबी की देखभाल करने के लिए आपके आत्मविश्वास को बढ़ाता है

यहाँ दिए गए वीडियों से सीखें कि आपके बेबी की मसाज कैसे करें:

यहाँ आपके बेबी की मसाज के तरीकों के बारे में और ज़्यादा जानकारी दी गई है

बेबी साइंस!

रिसर्च से पता चलता है कि स्किन-टू-स्किन कॉन्टैक्ट के साथ-साथ रूटीन टच और मसाज से बच्चों का दिमाग तेज़ी से काम करता है, वे ज़्यादा फुर्तीले हो जाते हैं और नई चीज़ों को जल्दी सीख जाते हैं। फिर भी जॉनसन्स® ग्लोबल बाथ टाइम रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में सिर्फ 23% पेरेंट्स का ही कहना है कि उनके बच्चे के दिमागी विकास के लिए मसाज बहुत ज़रूरी है!

आपके टच से आपके बेबी का पहला इमोशनल बॉन्ड बनता है। आगे चलकर बेबी को इमोशनल रूप से मज़बूत करने और उसकी बुद्धि को तेज़ करने में इस बॉन्डिंग की बहुत अहमियत होती है। इसलिए जब अगली बार आप अपने बेबी को नहलाने के बाद उसकी मसाज करें, तो याद रखें कि प्यार से किया गया यह मसाज उसके विकास के लिए कितनी ज़रूरी है और इसका कितना अच्छा और गहरा असर हो सकता है।


दुनिया भर की माँओं को अपने बेबीस की देखभाल के लिए जॉनसन्स® पर भरोसा है


हम माँओं, स्वास्थ्य सेवा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों के साथ काम करते हैं ताकि हमें यह भरोसा रहे कि हमारे प्रॉडक्ट्स सुरक्षा, क्वालिटी और देखभाल के सबसे ऊँचे स्टैंडर्ड्स पर हमेशा खरे उतरते रहैं।

जानें कि कैसे प्यार और साइंस साथ मिलकर आपके बेबी के लिए जॉनसन्स® के हर प्रॉडक्ट को बेहतर बनाते हैं

Giving Your Baby A Massage

Every touch means so much to your baby, leading to healthy, happy baby development. Watch this video to know how best you can massage your baby.

Give 100% Gentle Care to your baby during massage to your baby

Guided by our mission to create the gentlest products backed by science, and our desire to address parents’ growing needs – we’ve improved inside and out.

नहाने के समय विकास

जॉनसन्स® में, हम मानते हैं कि हर बेबी को सबसे अच्छा पाने का हक़ है। जानें कि हम हर दिन कैसे छोटे छोटे पलों को रिवाज़ में बदल सकते हैं, जो भावनाओं से भरपूर अनुभव देते हैं।

How Does Touch Develop?

Touch is one of your baby's key senses, and plays a vital role in helping you bond. Learn from BabyCenter®, how his sense of touch develops.

टच और बेबी मसाज के फायदे

जेंटल स्ट्रोक के साथ आपके बेबी की रोज़ाना मसाज करने से उसे अच्छा महसूस होता है और उसके साथ आपकी बॉन्डिंग मज़बूत होती है, इससे उसके हेल्दी विकास में मदद मिलती है।

बेबी मसाज के तरीके

जानें बेबी मसाज के कुछ तरीके और टिप्स जिनसे आपके लाड़ले को फायदा मिल सके।

न्यू-बॉर्न मसाज गाइड

आपके न्यू-बॉर्न बेबी को 100% जेंटल केयर की ज़रूरत होती है। जानें कि उसकी नाज़ुक स्किन को सुरक्षित और जेंटल तरीके से किस तरह मसाज करें कि उसका विकास होता रहे।

बेबी मसाज गाइड- छः हफ्ते से बड़े बेबीस

जैसे-जैसे बेबी बड़ा होता है, तो आपके हर दिन की मसाज के रूटीन में आप और स्ट्रोक्स बढ़ा सकते हैं, इससे बेबी को ज़्यादा आराम मिलता है और मसाज के फायदे भी बढ़ जाते हैं। यहाँ बेबी की मसाज के कुछ टिप्स दिए गए हैं: